कानपुर: कानपुर में एक बेटी ने बुजुर्ग पिता को घर से निकाल दिया. पिता घर से निकल कर सड़क पा जा रहा था तभी पुलिसवालों ने रोक लिया. पुलिस से उसने आपबीती बतायी तो पुलिसवालों के भी आंसू छलक गये और उसे लेकर उसके घर पहुंचे. पुलिस ने बेटी और पत्नी को सख्त हिदायत दी कि अगर दोबारा ऐसा किया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहना.
कोरोना महामारी के कुप्रभाव को कम करने के लिए पूरे देश सहित कानपुर में भी लॉकडाउन घोषित है. दोपहर ग्यारह बजे के बाद कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकल सकता और निकलने पर पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. इसी बीच एक 70 वर्षीय बुजुर्ग गुरुदेव पैलेस के पास पैदल जा रहा था, जिस पर पुलिसवालों ने पहले डपट लगायी कि इतने समय कहां घूम रहे हो और वापस जाओ.
Also Read This: PM राहत कोष की फर्जी ID बनाकर लोगों से पैसा ऐंठने के मामले में FIR दर्ज
इस पर बुजुर्ग रोने लगा तो पुलिसवाले मामला समझ गये और उससे नाम पता पूछा. उसने अपना नाम चुन्नी लाल जोशी और पता विनायकपुर बताया. बुजुर्ग ने कहा कि बेटी अनुराधा जोशी व पत्नी ने घर से निकाल दिया है. इस पर पुलिसवालों की आंखें नम हो गयी और कल्याणपुर थाना के एसआई रवि शंकर त्रिपाठी ने उनका हालचाल जाना और बैठाकर खाना खिलाया. इसके बाद स्वयं अपनी जीप में बैठाकर उनको घर ले जाकर पत्नी और बेटी को बातचीत करके बुजुर्ग को घर के अंदर कराया और पत्नी, बेटी को सख्त हिदायत दी कि अब ऐसी गलती मत करना वरना कार्रवाई हो जाएगी. दारोगा ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी थाने में दे दी गयी है और बुजुर्ग की बराबर मॉनिटरिंग की जाएगी. अगर दोबारा बुजुर्ग को परेशान किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.