गोड्डा: वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर इस विपदा की घड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर, गोड्डा जिले के दूसरे राज्य में रहने वाले प्रवासी मजदूर को, लोगों से मांग कर अपना जीवन बसर करने वाले एवं जिले में रह रहे प्रवासी मजदूरों के परिवारों को होम डिलीवरी कर जरूरतमंदों को मोदी आहार कार्यक्रम का आज शुभारंभ किया गया.
Also Read This: पत्नी, बेटी ने बुजुर्ग को निकाला घर से बाहर
सांसद निशिकांत दुबे के द्वारा जिले के प्रवासी मजदूरों को चेन्नई में राशन सामग्री, विधायक अमित मंडल ने कार्यकर्ताओं के माध्यम से केरवार, परसपानी, रंगा टांड़, पिपरा ,जमुआ, होपना टोला, गांव के बाहर में फंसे 127 प्रवासी मजदूरों के घर में मोदी आहार (राशन सामग्री) पहुंचाया गया एवं मैंने स्वयं कार्यकर्ताओं के साथ शनि मंदिर के पास रह रहे लोगों से मांग कर अपना जीवन बसर करने वाले 7 परिवारों को मोदी आहर सुखा पैकेट का वितरण किया.