BNN DESK: भारत में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत अब कोरोना स्टेज 3 के दहलीज पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने की अपील की है. प्रधानमंत्री के एक अपील पर देश की बड़ी- बड़ी हस्तियां दिल खोल कर दान कर रहे हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एक महीने का वेतन देने की घोषणा की है. राष्ट्रपति भवन की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई. राष्ट्रपति ने अन्य लोगों से भी दान देने की अपील की है, ताकि कोरोना जैसे दानव को जड़ से खत्म किया जा सके. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति की इस उदारता के प्रति उनका आभार जताया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है, ‘धन्यवाद राष्ट्रपति जी. देश को रास्ता दिखाने और प्रेरित करने के लिए.’
Also Read This: चीन के खिलाफ केस करे भारत: कांग्रेस विधायक
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू
उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, धर्मेद्र प्रधान व प्रकाश जावडेकर समेत अन्य कई मंत्रियों ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में योगदान देने की घोषणा की है.
पतंजलि
के प्रमुख आचार्य बालकृष्ण ने सोमवार की शाम घोषणा करते हुए कहा – प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में हम पतंजलि की ओर से 25 करोड़ का योगदान कर रहें हैं और साथ में पतंजलि के रुचि सोया और सहयोगी संस्थाओं के जितने भी कर्मचारी, सेवाकर्मी भाई-बहन हैं वो अपनी एक-एक दिन का वेतन भी दे रहें हैं.
अडानी ग्रुप
अडानी ग्रुप ने 100 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. अडानी ने ट्वीट कर कहा है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में प्रधानमंत्री राहत कोष में अडानी फाउंडेशन 100 करोड़ रुपये का योगदान दे रहा है.
जिंदल स्टील वर्क्स ने 100 करोड़ रुपये दान किया है.
मैनकाइंड फार्मा ने भी 51 करोड़ रुपये दिए हैं.
कोटक महिंद्रा
कोटक महिंद्रा बैंक ने ट्वीट किया है – कोटक महिंद्रा बैंक और उदय कोटक 50 करोड़ (प्रत् रुपये तत्काल प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए हैं. इसके अलावा उदय कोटक ने महाराष्ट्रा मुख्यमंत्री राहत कोष में भी 10 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है.
MDH ग्रुप
MDH ग्रुप के चेयरमैन महाशय धर्मपाल ने अपने 97वें जन्मदिन के अवसर पर कोरोना वायरस की महामारी से पीडि़त लोगों की मदद के लिए पांच करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की है. इस पांच करोड़ में से 2.5 करोड़ रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष को, जबकि एक करोड़ रुपये दिल्ली के मुख्यमंत्री राहत कोष को दिए जाएंगे. इसी प्रकार एक करोड़ रुपये हरियाणा के कोरोना राहत कोष और 50 लाख रुपये आर्य समाज के राहत कोष को दिए जाएंगे.
Also Read This: हटाए गए हिंदपीढ़ी के थाना प्रभारी, डीजीपी ने दिया कार्रवाई का आदेश
T-Series
T-Series ने कोरोना वायरस से जारी जंग में 12 करोड़ रुपये का दान किया है. PMcare में 11 करोड़ रुपये और मुख्यमंत्री कोष में 1 करोड़ का दान दिया है. म्यूजिक कंपनी T-Series के मालिक भूषण कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने PM Modi के अपील के बाद कोरोना के जारी संक्रमण में सहयोग के उद्देश्य से 25 करोड़ रुपये का दान किया है. PM Narendra Modi ने अक्षय कुमार को दान करने के लिये धन्यवाद देते हुए कहा – यह महान भाव है। PM Modi ने पीएम केयर में दान देनेवाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया है. अभी पीएम केयर के शुरू हुए 24 घंटे भी नहीं हुए और अकाउंट में सैकों करोड़ का दान आ गया.
Paytm ने 500 करोड़ का दान किया
Paytm के मालिक विजय शेखर ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिये बनाये गये राहत कोष PMcare में 500 करोड़ रुपये दान करने का ऐलान किया. यही नहीं Paytm के जरिये जब भी कोई PM केयर में दान करेगा उसमें 10 रुपये Paytm अपनी तरफ से जोड़कर जमा करेगा.
टाटा ग्रुप
टाटा ग्रुप ने कोरोना से संक्रमित लोगों की सहायता के लिये 1500 करोड़ रुपये का डोनेशन देने का ऐलान किया है.
पहले टाटा के सर्वेसर्वा रतन टाटा ने एक ट्वीट कर जानकारी दी कि हम कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिये 500 करोड़ का सहयोग करने जा रहे हैं. इस रकम का इस्तेमाल टाटा ग्रुप ऑफ कंपनीज, टाटा सन्स और टाटा ट्रस्ट की देखरेख में होगा.
इसके थेड़ी देर बाद ही टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने ऐलान किया – इस 500 करोड़ के अतिरिक्त 1000 करोड़ रुपये कोरोना से लड़ने के लिये डोनेट करेगी.
जावड़ेकर
जावड़ेकर ने एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. वह पुणे प्रशासन को भी एक करोड़ रुपये देंगे.
रेल मंत्री पीयूष गोयल
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री के आह्वान पर मैं, सुरेश अंगड़ी एक महीने का वेतन, रेलवे और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के 13 लाख कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन देंगे, जो करीब 151 करोड़ रुपये है.’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक महीने का वेतन देने की घोषणा की है. सेना, नौसेना और वायुसेना के जवानों के साथ ही रक्षा मंत्रालय के कर्मचारी भी एक दिन का वेतन दान करेंगे. यह पूरी रकम तकरीबन 500 करोड़ रुपये बैठेगी.
भाजपा
भाजपा ने भी कहा है कि उसके सभी सांसद एक महीने का वेतन दान करेंगे. पार्टी ने अपने लोकसभा के 303 और राज्य सभा के 83 सदस्यों से भी सांसद निधि से एक-एक करोड़ रुपये देने को कहा है.
Also Read This: कोरोना के खिलाफ जंग के मैदान पर उतरे हिटमैन रोहित शर्मा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तरफ से 116 करोड़ रुपये का योगदान दिया जाएगा. केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने भी एक दिन का वेतन दान करने की घोषणा की है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 21 लाख रुपये देने की घोषणा की है.