रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव व विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने इस बात पर खुशी व्यक्त की है कि झारखंड में अबतक कोई भी व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं पाया गया है.
इसका यह मतलब नहीं है कि खतरा टल गया है बल्कि यूं कहें कि खतरा बरकरार है और सावधानी बरतनी हम सबों को जरूरी है.
उन्होंने कहा है कि यह स्थिति बनाए रखने के लिए हम सबों को तय मापदंड है, उसके अनुरूप व्यवहार रखना पड़ेगा और जो दूरियां, स्वच्छता व सतर्कता तय की गई है, उसका हर हाल में पालन करना होगा.
यह बात सही है कि लागू लॉकडाउन की वजह से लोगों में आर्थिक संकट होने की संभावना बनी है. बावजूद इसके इस महामारी व विपदा की घड़ी में हम सबों को सामाजिक दायित्वों का भी निर्वहन करने के साथ-साथ दूरियां भी बनाए रखनी होगी.
उन्होंने कहा कि हम अपने स्तर से और संपर्क के लोगों के बीच वैसे व्यक्ति जिनके समक्ष भोजन का संकट है, उन्हें भोजन उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने लोगों से अफवाह से सावधान रहने की अपील की है और कहा है जो व्यक्ति अफवाह फैलाते हैं वह समाज के दुश्मन हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.
डॉ.लंबोदर महतो ने खाद्यान्न सामग्री विक्रेताओं से भी निर्धारित दर पर ही खाद्यान्न सामग्री की बिक्री करने की अपील की है और कहा है कि जमाखोरी और मुनाफाखोरी अपराध अपराध की श्रेणी में और इससे बचना चाहिए है.
इस विपदा व संकट की घड़ी में कोई भूखा ना सोए इसका हम सबको ध्यान रखना है. साथ ही किसी प्रकार का अव्यवस्था ना पहले इस पर भी हम सबों को गंभीर रहना चाहिए.
विशेषकर जो लोग संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं उनकी ओर से जनता यही अपेक्षा करती है कि जनहित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कुशलता और नियमानुसार तरीके से करें.