जमशेदपुर: सोनारी थाना अंतर्गत क्रिश्चियन बस्ती के समीप मैदान में लगे सब्जी मंडी में आए एक युवक को अचानक सांस लेने में तकलीफ होने लगी और युवक खुद को असहज महसूस करने लगा.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फौरन जिला सर्विलांस टीम को दी. सर्विलांस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पीड़ित युवक को रेस्क्यू करते हुए एमजीएम अस्पताल भिजवाया.
Also Read This: झारखंड के 24 जिले से कुल 36 लोग शामिल हुए थे निजामुद्दीन सम्मेलन में
बताया जा रहा है कि युवक खुद को कोरोना से संक्रमित बता रहा था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं अक्षेस की ओर से तत्काल पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही सब्जी मंडी को भी खाली कराने का फरमान जारी कर दिया गया.
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सिटी मैनेजर संदीप कुमार ने इस घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि कार से बाजार करने पहुंचे एक व्यक्ति को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी. सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस बुलाकर व्यक्ति को अस्पताल भिजवाया.
Also Read This: कोरोना पॉजिटिव महिला का पति अस्पताल में साथ रहने पर अड़ा
दुकानदार और बाजार में पहुंचे लोगों को घटनास्थल से दूर हटाया. साथ ही बाजार को बंद करा दिया गया.
कार को और सड़क के अगल-बगल पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच के बाद ही कुछ पता चल पाएगा.