मध्य प्रदेश(इंदौर): मिनी मुंबई के नाम से प्रसिद्ध इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
Also Read This: ‘आने वाला वक्त अमेरिका के लिए मुश्किल भरा है’: ट्रंप
मंगलवार आधी रात के बाद जारी हेल्थ बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. इनमें से 9 पुरुष, 11 महिलाएं और छोटे बच्चे शामिल हैं. इन्हें मिलाकर अब तक इंदौर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 63 हो गई है.
इंदौर में कोरोना का संक्रमण बढ़ गया है. रात करीब 1 बजे के बाद एमजीएम कॉलेज ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया.
इस बुलेटिन में 20 मरीजों में कोरोना वायरस पॉजिटिव की पुष्टि की गयी. पीड़ित लोगों में 9 पुरुष और 11 महिलाओं में कोरोना पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की गयी है.
इन पीड़ितों में 19 मरीज इंदौर के हैं और एक खरगोन का. इस अपडेट के बाद अब इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गयी है.
इस नये पेशेंट की पहचान होने के बाद खरगोन में कोरोना का यह पहला केस है. इंदौर में जो मरीज़ मिले हैं, उनमें से सात महिलाएं और तीन बच्चे हैं.
बच्चियों की उम्र 3 और 5 साल की है, जबकि बच्चा 8 साल का है. सभी तंज़ीम नगर इलाके के रहने वाले हैं.
कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के कारण इंदौर देश के टॉप 5 सबसे ज़्यादा संक्रमित शहरों में शामिल हो गया है.
यहां कुल 5 मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से दो मरीज उज्जैन के थे, जो इंदौर में एडमिट थे. इंदौर में पॉजिटिव पाए गए किसी भी मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है.