ज्योत्सना,
रांची(बुंडू): झारखण्ड में नोवेल कोरोना वायरस के एक मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद सभी जिला, अनुमंडल, प्रखंड पंचायत सभी सक्रिय हो गए हैं.
पुलिस प्रशासन मजिस्ट्रेट के साथ विशेष सतर्कता बरतते हुए जगह-जगह फ्लैगमार्च अभियान चला रहे है. बुंडू नगर पंचायत के सभी वार्डों में पुलिस के जवान रैफ और पेट्रोलिंग वाहन से गश्ती अभियान चलाकर आमजनों से सख्ती के साथ अपने-अपने घरों में बंद रहने की अपील कर रहे हैं.
Also Read This: कोरोना से हुई 25 साल के युवक की मौत
खिड़की दरवाजों से ताकने-झांकने वालों को भी सख्त हिदायत दी जा रही है. सड़कों पर बेवजह भ्रमणशील लोगों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
इसी क्रम में पुलिस द्वारा पूछे जाने पर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने हल्की खांसी होने की बात कबूली तो पुलिस ने उसे घर में ही एक कमरे में अलग थलग 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहने का आदेश दिया और घर से बिल्कुल बाहर नहीं निकलने को कहा. यह भी कहा कि अगर आप को परेशानी है तो आप रिम्स जाकर इलाज करवा लीजिए.
राज्य में कोरोना का मरीज मिलते ही लोगों में भय का माहौल बन रहा है. लोगों को पुलिस प्रशासन लगातार घरों से बेवजह बाहर निकलने पर सख्ती बरतने को तैयार है.
हर तरफ आने जाने वाली सड़कों और गली मुहल्लों में पुलिस मजिस्ट्रेट पेट्रोलिंग अभियान चलाकर लाउडस्पीकर और माइक से लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि कोई भी बेवजह सड़क पर निकला और पकड़ा गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गली-मोहल्लों में पुलिस वाहन की सायरन सुनते ही लोग अपने-अपने घरों और चाहरदीवारों में लॉकडाउन होते नजर आ रहे हैं.