विपदा की इस घड़ी में कांग्रेस के मंत्रियों का अलग बैठक करना और अपनी ही सरकार से मांग रखना समन्वय की कमी दिखाता है: भाजपा
रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे राज्य में कोरोना के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और राहत कार्य पर भरोसा ही नहीं है.
प्रतुल ने कहा कि पिछले 3 दिनों में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों ने 2 बार अलग बैठक कर यह संकेत दे दिया है.
प्रतुल ने कहा कि कांग्रेस कोटे से मंत्रीगण डॉ. रामेश्वर उरांव,आलमगीर आलम, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख ने कल भी अलग बैठक करके राज्य आपदा प्राधिकार के गठन की मांग की है. प्रतुल ने कहा कि भाजपा शुरू से कह रही है की कोरोना महामारी से लड़ने में राज्य सरकार में समन्वय का घोर अभाव दिख रहा है.
Also Read This: कोरोना से हुई 13 साल के बच्चे की मौत
कांग्रेस कोटे के मंत्री अलग बैठक कर रहे हैं और अपने ही सरकार से राज्य प्राधिकार के गठन की मांग रख रहे है. दूसरी ओर मुख्यमंत्री अलग राहत अभियान चलाने में लगे हैं. साफ हो गया है कि कांग्रेस को मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चल रहे अभियान पर भरोसा नहीं है तभी वह राज्य आपदा प्राधिकार के गठन की मांग कर रही है.
प्रतुल ने कहा यह राजनीति का समय नहीं है और यह बात कांग्रेस को भी समझनी चाहिए. यह विपदा की घड़ी है और सरकार के सभी मंत्रियों को राजनीति छोड़कर एक होकर राज्य में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए युद्ध स्तर पर कार्रवाई करवानी चाहिए.
Also Read This: गर्भवती ने दो मासूमों के साथ खुद को लगाई आग, मौत
प्रतुल ने कहा कि भाजपा सरकार को हर संभव मदद करने को तैयार है. पूरे देश की तरह झारखंड में भी भाजपा पार्टी के स्तर से लाखों लोगों तक राशन पहुंचाने का कार्य कर रही है.