रांची: राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए शहरों में सफाई व्यवस्था और वायरस फैलने से बचाने के लिए आवश्यक सभी उपाय राज्य के नगर निकायों द्वारा किए जा रहे हैं. सफाई के साथ ही संक्रमण को फैलने से बचाव के जो उपाय किए जा रहे हैं, उस पर नगर विकास विभाग द्वारा मुख्यालय से नजर रखी जा रही है. इसके लिए विभाग द्वारा 4 उच्चाधिकारियों को अलग अलग नगर निकायों की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेवारी दी गई है. राज्य के सभी नगर निकायों में सफाई व्यवस्था कराई जा रही हैं कराई जा रही हैं. साथ ही फॉगिंग प्रतिदिन कराई जा रही है. इसके अलावा नगर निकायों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में गलियों सड़कों और ऐसे स्थान जहां संक्रमण बढ़ने की संभावना रहती है. वहां ब्लीचिंग पाउडर और फिनायल का भी छिड़काव कराया जा रहा है.
Also Read This: मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व पुत्र को भेजा गया आइसोलेशन सेंटर
इस महामारी से निपटने के लिए हर दिन कचरा का उठाव भी कराया जा रहा है और उसका निस्तारण भी किया जा रहा है. जो सफाई कर्मचारी या नगर निकाय कर्मी इस कार्य में संलग्न है उनका भी नगर निकाय और विभाग संपूर्ण ख्याल रख रहा है. उनकी सुरक्षा के लिए मास्क, ग्लव्स, सेनीटाइजर और साबुन भी उन्हें उपलब्ध कराया गया है. यहीं नहीं लॉक डाउन के के तहत शुद्ध पेयजल आपूर्ति भी कराई जा रही है जहां पाइपलाइन से पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं है वहां टैंकरों से भी पेयजल आपूर्ति कराई जा रही है. इसके अलावा शहरी क्षेत्र के आश्रय गृहों में रहने वालों को स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से नगर निकाय भोजन भी उपलब्ध करा रहे हैं. निशक्त और दैनिक मजदूरों को भी भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था कराई गई है.