कोडरमा: लॉकडाउन को प्रभावी रूप से लागू करने के साथ कोरोना के सामुदायिक संक्रमण को रोकने के लिए कोडरमा जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है.
कोडरमा जिले से जुड़ी बिहार झारखंड की सीमा सील होने के बाद तकरीबन 500 लोग ऐसे पकड़े गए हैं जो लॉकडाउन के बावजूद या तो पैदल या फिर निजी वाहनों से एक जगह से दूसरी जगह जा रहे थे.
इसमें बड़ी संख्या में दूसरे प्रदेशों के लोग शामिल हैं जबकि दस बांग्लादेशी नागरिक भी पकड़े गए हैं जिन्हें फिलहाल स्वास्थ विभाग के द्वारा स्क्रीनिंग के बाद क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. इसके अलावा लॉक डाउन का अनुपालन नहीं करने वाले तकरीबन 40 लोगों के खिलाफ अलग-अलग थानों में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.
दूसरे प्रदेशों के लोगों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर का आज उपायुक्त रमेश घोलप ने जायजा लिया और वहां मौजूद अधिकारियों को क्वारंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों को खाने-पीने और रहने की समुचित सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है लेकिन जो लोग क्वारंटाइन सेंटर से भागने का प्रयास करेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.