रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सदस्यता प्रभारी और प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सठिया गये है इसी कारण अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.
प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम के खिलाफ कोई भी बयान देने के पहले बाबूलाल मरांडी को यह याद रखना चाहिए कि वे लगातार 5 बार चुनाव हार चुके हैं और इस बार भी वे भाजपा के खिलाफ ही चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं.
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम का राजनीतिक कद और चरित्र बाबूलाल मरांडी की तुलना में काफी उत्कृष्ट रहा है.
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के पास अब कोई काम नहीं बचा है, इसलिए एक सूत्री कार्यक्रम के तहत कांग्रेस नेताओं को कोसने में लगे है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान राजनीति नहीं करनी चाहिए और संकट के इस समय भाजपा को सकारात्मक राजनीति करना चाहिए है, साथ ही कैसे गरीबों और जरूरतमंदों की मदद हो सके, इस दिशा में प्रयास करना चाहिए.