जमशेदपुर: कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर देशव्यापी लाॅकडाउन की अवधि में टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर और उसके आसपास क्षेत्रों में 50,000 लोगों तक भोजन पहुंचाने की मुहिम ने जोर पकड़ लिया है.
टाटा स्टील कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी,सी एस आर विभाग के प्रमुख सौरभ रॉय ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान टाटा स्टील फाउंडेशन के सदस्य ने शहर के अलावा आसपास के गांवों में रहने वाले गरीब और जरूरतमंद परिवारों तक भोजन पहुंचा रहे है.
सीएसआर विभाग के प्रमुख सौरभ राय ने बताया कि जिला प्रशासन और अन्नामृत फाउंडेशन के साथ मिलकर 85 स्थानों पर भोजन पहुंचाया जा रहा है.
अन्नामृत फाउंडेशन जमशेदपुर के ब्रांच मैनेजर सुजीत कुमार ने बताया कि टाटा स्टील, मुख्यमंत्री कैंटीन योजना और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार भोजन तैयार कर लोगों तक पहुंचाया जा रहा है.
इस अभियान में जुटे पूर्व सैनिक परिषद के जवानों ने बताया कि जल, थल और वायु सेना के 50 पूर्व जवानों द्वारा शहर के मानगो, बिरसानगर, शास्त्री नगर, बर्मामाइंस साकची, बागुनहातू सहित कुल 80 स्थानों पर रेड क्रॉस के वॉलिंटियर्स के सहयोग से भोजन पहुंचाया जा रहा है.