रांची: हिंदपीढ़ी में कोरोना के एक मरीज की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. जिला प्रशासन के साथ कई टीम बुधवार को हिंदपीढ़ी के नाला रोड में पहुंची. इसी गली में कोरोना पॉजिटिव महिला रहती थी. जिला प्रशासन की टीम ने नाला रोड के कई घरों से लगभग 54 लोगों को स्क्रीनिंग करने के लिए अपने साथ रिम्स ले गई. डीडीसी ने बताया कि पूरे जिले में कुल 90 लोगों को स्क्रीनिंग के लिए ले जाया गया है. इनमें 11 लोग बेड़ो के हैं. बाद जैसा होगा वैसे आगे की कार्रवाई होगी. अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आयी तो वैसे मरीजों को क्वारंटाइन में रखा जाएगा. नहीं तो घर भेज दी जाएगी.
एकरा मस्जिद को किया जा रहा है सैनिटाइज
शहर के मेन रोड में स्थित एकरा मस्जिद को आज सैनिटाइज किया गया. जानकारी के मुताबिक उन घरों को जिला प्रशासन सैनिटाइज कर रही है जो ऐसे लोगों के संपर्क में आने की संभावना है. इलाके के कई घरों और मस्जिदों को भी सेनिटाइज किया जा रहा है. हिंदपीढ़ी और उसके आसपास के इलाकों में कर्फ्यू जैसा माहौल है.
Also Read This: उपायुक्त ने भोजन रथ को किया रवाना
महिला के सम्पर्क में आने वाले लोगों की पहचान करने में जुटा प्रशासन
कोरोना संक्रमित पाई गयी मलेशियन महिला के संपर्क में कौन-कौन से लोग आए, जिला प्रशासन की टीम यह पता लगा रही है. कोरोना पॉजिटिव पाई गयी महिला पिछले 15 दिनों में जिन 5 घरों में रही, कहां-कहां गई, कितने लोग उसके संपर्क में आए, टीम इसके बारे में पता कर रही है. लोगों से पूछताछ कर रही है. यही नहीं वायरस का संक्रमण न फैले, इसे लेकर लोगों को जागरूक भी कर रही है.