लातेहार: कोरोना महामारी पर लातेहार CRPF 11 बटालियन के उप कमांडेट फिरोज अली के 15 वर्षीय पुत्र तौसीफ सेहर के इस जज्बे ने उन्हें काफी लोकप्रिय बना दिया है. गौरतलब है कि तौसीफ सेहर मूलतः बिहार के सीवान जिला ग्राम रघुनाथपुर बड़हरिया के निवासी हैं और फिलहाल अपने पिता के साथ लातेहार में रह रहें हैं. तौसीफ सेहर का एक ही सपना है कि वह समाज की भलाई के लिए कुछ अच्छा करें. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर उन्होंने एक रैप संगीत तैयार किया है जिसके जरिये वो लोगों से आह्वान कर रहें हैं कि वो कोरोना महामारी के विरुद्ध में मानवता और देश का साथ देते हुए सफाई पर ध्यान रखें और घर में ही रहें जब तक कोरोना पर हम लोग विजय नहीं पा लेते हैं.