रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना वायरस COVID-19 से उत्पन्न महामारी और देशव्यापी लाॅक डाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि लोग एक दूसरे से दूर रहें पर दिलों को जोड़े रखें. घर में रहें, सुरक्षित रहें. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इस आपदा की घड़ी में दूसरे राज्यों में फंसे राज्यवासियों की सेवा में लगे हेल्पलाइन टीम के सदस्यों के कार्याें की भी सराहना करते हुए कहा कि इस महामारी से एकजुट हो कर लड़ने की जरूर है क्योंकि यह महामारी जात- पात, धर्म, अमीरी- गरीबी में भेद नहीं करती. इस संघर्ष में सभी की एकजुटता जरूरी है.
Also Read This: पत्नी की तेज धारदार हथियार से हत्या
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुमका के एक पंचायत में आवश्यक वस्तुओं की किल्लत और लोगों की परेशानी संबंधी शिकायत मिलने पर जिले के उपायुक्त को ग्राम पंचायत की स्थिति का पूरा मुआयना कर लोगों तक जरूरी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी दाल भात केंद्र सुचारु रूप से चल रहे हो और कोई दुमकावासी भूखा ना सोये.
Also Read This:तबलीगी जमात के नेता मौलाना साद समेत 7 लोगों को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस
मुख्यमंत्री के एक ट्वीट के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर यह जानकारी दी गयी है कि थैलिसीमिया से पीड़ित दो बच्चों को मुसाबनी के बीडीओ द्वारा वाहन की व्यवस्था कर एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अविलंब 2 यूनिट ब्लड बच्चों के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.