राजेश कुमार मेहता,
-
मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल फ़्लैशलाइट जरूर जलाएं
गिरिडिह: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि महामारी के दौरान निरंतर प्रकाश की ओर जाना है. सबसे ज्यादा प्रभावित गरीबों को निराशा से आशा की ओर ले जाना है. इसलिए हम सभी को पूर्ण रूप से प्रधानमंत्री के बातों का पालन करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि इस संकट से अंधकार और अनिश्चितता जो पैदा हुई है उससे उजाले की ओर जाना है इसे पराजित करने के लिए प्रकाश के तेज को चारों दिशाओं में फैलाना है.
इसलिए इस रविवार को 5 अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती देनी है.
उन्होंने कहा 5 अप्रैल को 130 करोड़ देशवासियों के संकल्प को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. हमसब जो कि इस लॉकडाउन में अपने-अपने घर में है, यह न समझे कि हम सब कुछ नहीं कर रहे.
अपने घर में आइसोलेटेड करके कोरोना वायरस से लड़ने में देश को मदद कर रहे है. इसलिए 5 अप्रैल रविवार को रात 9 बजे मैं आप सबके नौ मिनट चाहता हूं.
5 अप्रैल को घर की लाइटें बंद करके दरवाजे या बालकनी पर खड़े होकर मोमबत्ती, दिया, टॉर्च या मोबाइल फ़्लैशलाइट 9 मिनट तक जरूर जलाएं.
उन्होंने कहा कि इससे प्रकाश की महाशक्ति उजागर होगी. इस उजाले से हम संकल्प करें कि हम अकेले नहीं हैं.