नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह रविवार को दीया, टार्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का संदेश जनता तक पहुंचाएं.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद करने के लिए भारत दुनिया के समक्ष रोल मॉडल बन चुका है.
नड्डा ने शुक्रवार को ट्वीट करके कहा कि नोवेल कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत वासियों ने लड़ाई जारी रखी है.
उन्होंने कहा कि दीया जला कर रौशन करने से देश का मनोबल बढे़गा. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पीएम की अपील का पालन करते हुए सभी को अपने आसपास रात नौ बजे दीये जलाकर रोशनी करें.
उन्होंने अपनी बात के समर्थन में एक वीडियो भी साझा किया जिसमें डब्लूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अडानोम गेब्रियासिस ने भारत सरकार की ओर से गरीबों के लिए राहत पैकेज घोषित किए जाने की प्रशंसा की है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के इस कठिन समय में हर कोई पीएम मोदी के नेतृत्व और उनके प्रयासों की तारीफ कर रहा है.