नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के कारण देश में लॉकडाउन जारी हैं. इसके कारण 30 अप्रैल तक के लिए एयर इंडिया ने अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं. बता दें कि पहले उड़ानें केवल 14 अप्रैल तक के लिए बंद थीं. लेकिन अब कोरोना के बढ़ते रूप को देखते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें 30 अप्रैल तक बंद रहेंगी. इससे पहले एयर इंडिया ने लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल तक ही उड़ानें रद्द की थीं.
Also Read This: लॉकडाउनः गरीबों का छीन रहा निवाला, बनें मददगार
इसी के साथ विस्तारा एयरलाइंस ने कहा है कि वह फिलहाल 15 अप्रैल से बुकिंग स्वीकार करेगी. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि अगर मंत्रालय की तरफ से कोई नया निर्देश आता है तो हम उस हिसाब से कंपनी की सेवा देंगे. बता दें कि सरकार ने आदेश दिया था कि भारत में 15 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म होने के बाद हालात के आधार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ाने बहाल करने पर विचार हो सकता है. साथ ही इस पर भी निर्भर करेगा कि उड़ानें किस देश से आ रही हैं.
Also Read This: पुलिस मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, कई हथियार बरामद
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को 15 अप्रैल तक इंतजार करना होगा. ऐसे में कड़ा आदेश मिला कि भारत से अपने देशों में जाने वाले विदेशी नागरिकों को ले जाने वाली उड़ानें किसी यात्री को लेकर वापस नहीं आएगी. जानकारी दे दें कि भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी जैसे देशों को अपने नागरिकों को वतन ले जाने के लिए विशेष उड़ानों की अनुमति प्रदान की है.