-
सोशल मीडिया में वीडियो और गाने और भजन गाकर कोरोना को दे रहे विदाई
-
कोई दे रहा है गाली तो कोई उड़ा रहा है कोरोना का मज़ाक
रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे और आशंकाओं के कारण पूरी दुनिया खौफ में है और भारत में सरकार ने एहतियात के तौर पर पूरे देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है. सारे लोग घर में बंद हैं. वहीं लोगों को सावधानियां बरतने को कहा जा रहा है. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कोरोना छाया हुआ है और ट्रेंड में बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर मीम चल निकले हैं. कई ज्ञानवर्धक मैसेजेज फॉरवर्ड किए जा रहे हैं. आयुर्वेद और घरेलू तरीकों से सर्दी, खांसी से निपटने के तरीके बताए जा रहे हैं. यानी वॉट्सएप के इनबॉक्स में तो कोरोना ही कोरोना नजर आ रहा है. कहीं भजन के जरिए कोरोना की क्लास ली जा रही है तो कहीं महिलाएं गाने के जरिए कोरोना को भगा रही है. कई महिलाएं तो कोरोना को गाली देते नहीं थक रहीं हैं. फेसबुक, वॉट्सएप, ट्वीटर, टिकटॉक आदि पर कोरोना के भजन वायरल हो रहे हैं, इनमें कोरोना को भाग जाने की सलाह भी दी जा रही है.
Also Read This: पिटाई के विरोध में सफाईकर्मी हड़ताल पर गये
चुटकुले बनाने में भी लोग व्यस्त दिख रहे हैं
कोरोना पर कुछ लोग मजाक और चुटकुले बनाने में व्यस्त दिख रहे हैं, तो कुछ लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इसके प्रति जागरूक करने में जुटे हैं. यही नहीं , कुछ लोग कोरोना वायरस के विशेषज्ञ वैद्य तक बन गए हैं. ऐसे में रोग से बचाव और सुरक्षा को लेकर सोशल साइट प्लेटफार्म बना है. फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर तो इसकी भरमार है. कोरोना के खतरे से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
Also Read This: N.S.U.I टीम का हौसला बढ़ाने व सहयोग करने पहुंचे विधायक राजेश कच्छप
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी कर रहे मैसेजेज शेयर,
बॉलीवुड के भी कई सिने अभिनेता कोरोना को लेकर कई पोस्ट शेयर कर रहे हैं, जिसमें वे सभी को सतर्क और जागरूक रहने की अपील करते नजर आ रहे हैं. टीवी में सीरियल के बाद अमिताभ बच्चन लोगों को कोरोना से बचने की नसीहत देते दिख जाएंगे. इसी तरह अभिनेता अनुपम खेर ने भी वीडियो जारी करते हुए इसके प्रति सावधान रहने के लिए लोगों से हाथ न मिलाने और गले न मिलने की अपील कर रहे है.