जमशेदपुर: एक तरफ पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, वहीं दूसरी तरफ नक्सली सरकार और आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. वैसे ताजा मामला पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुआ थाना क्षेत्र का है. जहां सोनुआ थाना से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित खुड़ाहाट के संत पीटर स्कूल के गार्ड को शुक्रवार देर रात नक्सलियों ने बुरी तरह मारकर घायल कर दिया.
Also Read This: भूख से मौत पर पर्दा डाल रही हेमंत सरकार: अनंत ओझा
वैसे नक्सली गार्ड को मरा हुआ समझ कर छोड़ गए, लेकिन कहावत है, न कि जाको राखो साईयां मार सके न कोय… गार्ड जिंदा बच गया और किसी तरह से जान बचाकर स्कूल पहुंचा. जहां से सोनुआ थाने को सूचना मिली वहीं सोनुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गार्ड विपिन जामुदा को पहले सदर अस्पताल लेकर गई, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां घायल गार्ड का ईलाज चल रहा है और स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है, कि 6 से 10 की संख्या में देर रात नक्सली स्कूल पहुंचे थे, जहां दरवाजा नहीं खोलने पर बम से दरवाजे को उड़ाकर विपिन जामुदा को जंगल की तरफ ले गए. जहां अपने स्तर पर उन्होने हत्या कर दी लेकिन गार्ड बच गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Also Read This: समाजसेवी पवन बिहारी यादव के नेतृत्व में किया जा रहा गरीबों के बीच भोजन का वितरण