-
जिप प्रतिनिधि एवं समाजसेवी अरुण सिंह के पहल पर परिजनों एवं दोस्तों ने किया खाद्य एवं राहत सामग्री का वितरण
चरता(कान्हाचट्टी): कान्हाचट्टी जिप प्रतिनिधि सह समाजसेवी अरुण सिंह की पहल पर शनिवार को लॉकडाउन झेल रहे सुदूरवर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों के बीच उनके परिवार के सदस्यों एवं दोस्तों ने मिलकर खाद्य सामग्री एवं अन्य राहत सामग्रियों का वितरण किया.
सिंह की पहल पर कान्हाचट्टी क्षेत्र के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र बनियाबांध, सिकिद, बरैनीटांड़ आदि गांवों में करीब 100 असहाय परिवारों के बीच खाद्य सामग्री एवं सभी ग्रामवासियों के बीच मास्क का वितरण किया गया.
खाद्द सामग्री वितरण कर रहे परिजन छोटू सिंह ने बताया कि मेरा सौभाग्य है कि मैं खुद ही नहीं अपितु मेरे परिवार के सभी सदस्य हरेक क्षण प्रखंडवसियों के बीच उनके सुख-दुःख में बराबर के भागीदार बन रहे हैं.
आपको बता दें कि जिप सदस्या छाया सिंह एवं समाजसेवी अरुण सिंह स्वास्थ्य कारणों से बेंगलुरु में है. इसके बावजूद पूरा परिवार इस पुनीत कार्य मे भागीदार है ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
सिंह ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि जरूरी सावधानियां आप सभी बरतें ताकि इस महामारी के खतरे को बढ़ने से रोक जा सके.
उन्होंने कहा कि अब सबों को जब भी किसी चीज की आवश्यकता हो, सिर्फ एक कॉल करिए आपका बेटा आपके समक्ष खड़ा रहेगा.
इस दौरान मुख्य रूप से विकास कुमार(छोटू सिंह), विक्की सिंह, विभूति सिंह, मंटू सिंह, सुप्रीम, सुमन सिंह, लिटिल सिंह, ओमकार केशरी, राकेश यादव, कारू भुईयां, बेंगोकला के पंसस कौलेश्वर सिंह, धवाईया निवासी मोइन मियां, सिकिद निवासी प्रकाश यादव के अलावा दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.