नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दीये और मोमबत्ती जलाने की अपील का शिवसेना नेता संजय राउत ने मजाक उड़ाया है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को देश के लोगों से अपील की है कि पांच अप्रैल रात नौ बजे अपने-अपने घरों की लाइट्स बुझाकर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं. इस अपील पर संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है.
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को एक वीडियो सन्देश जारी किया था जिसमें उन्होंने यह अपील कोरोना वायरस के खिलाफ देश का मनोबल बढ़ाने के लिए की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस अपील को लेकर शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब लोगों से ताली बजाने के लिए कहा गया तो उन्होंने सड़कों पर जमा होकर ढोल पीटे. अब मैं आशा करता हूं कि वे अपने ही घर न फूंकें.