रामगढ़: कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस अवधि के दौरान जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
इसी क्रम में शनिवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने रामगढ़ जिला के नई सराय स्थित एफसीआई गोदाम एवं बाजार समिति पहुंचकर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए राशन पैकिंग के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया.
सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि वे पैकिंग कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रूप से पालन करें.
सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से सुनिश्चित करें कि पूरे जिले में कहीं पर भी कोई भूखा ना रहे. अगर पैकिंग कार्य के लिए और व्यक्तियों की जरूरत है तो उन्हें भी प्रतिनियुक्त कर अलग-अलग शिफ्ट में कार्य किया जाए.