आशका पटेल
रांची : रांची क्लब के मल्टीप्लेक्स हॉल में 12 बजे से जेसीआई रांची की महिला विंग के सावन सिंगार मेले की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन सांसद संजय सेठ ने किया। इन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा की महिलाओं की उन्नति के बिना देश का विकास संभव नहीं है और आज महिला उद्यमी देश के विकास में पुरूषों से कन्धा से कन्धा मिला कर चल रही है । ये हमारे राज्य और देश के लिए बहुत बड़ी बात है । संजय सेठ ने रांची में अटल बिहारी जी के नाम से लाइब्रेरी बनाने की भी बात कही।
Also Read This :- अमित शाह के उतराधिकारी भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पहुंचे रांची … विधानसभा चुनाव जीत का देंगे गुरुमंत्र
सावन सिंधारा में कुल 59 स्टाल लगाये गए है .जिनमें डिज़ाइनर साड़ी,सूट,सूट पीस,ज्वेलरी आइटम,फूट वियर,फ़ूड प्रोडक्ट्स,वेस्टर्न वियर, डिज़ाइनर राखियाँ, होम डेकोर आदि की पूरी रेंज उपलब्ध है।
सावन सिंधारा में खादी ग्राम जैसे कई बड़े स्टाल भी लगाये गए है . रांची, सूरत,दिल्ली,अहमदाबाद, कोलकाता,धनबाद जैसे कई बड़े-छोटे शहरों के स्टाल लगे है .
मौके पर अध्यक्ष राकेश जैन, महिला विंग की अध्यक्ष दीपा बंका,सचिव कंचन महेश्वरी, रजनी धन्धानिया मौजूद थी ।मंच का संचालन नम्रता जैन ने किया ।