रामगढ़: शनिवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.
प्रेस वार्ता के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने मीडिया संस्थानों के माध्यम से सभी जिले वासियों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने एवं सहयोग करने के लिए धन्यवाद कहा.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के अन्य सेवाओं पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके विरुद्ध कार्य करने के कारण जिले में कुल 21 लोगों पर कार्रवाई की गई है.
जिला प्रशासन द्वारा सभी राशन कार्ड धारियों को पूर्व में ही 2 माह का राशन उपलब्ध कराया जा रहा है एवं जिन गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी प्रशासन द्वारा 10 किलो चावल एवं 1 किलो नमक दिया जा रहा है.
इसके साथ ही सभी मुखियाओं को 10,000 रुपए भी दिए गए हैं ताकि उनके क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को भोजन की कोई दिक्कत ना हो.
प्रेस वार्ता के दौरान सिंह ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री दीदी किचन, दाल भात केंद्रों, कम्युनिटी किचन आदि को मिलाकर लगभग 160 केंद्रों के माध्यम से जिले के सुदूर गांवों तक गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
जिले में कुल 14 शेल्टर होम्स जिनमें लगभग 900 लोगों के रहने की व्यवस्था है स्थापित किए गए हैं इसके माध्यम से अन्य राज्यों के 450 लोग जो लॉक डाउन की अवधि के दौरान रामगढ़ जिले में फंस गए हैं उनको आवास, भोजन आदि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
सिंह ने बताया कि लॉकडाउन से संबंधित किसी भी तरह की शिकायत, जानकारी सुझाव आदि हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है. जिनमें कुल 7 टीमें 24×7 कार्य कर रही है.
क्वारंटाइन सेंटर्स के विषय में बात करते हुए सिंह ने कहा कि पूरे जिले में सभी पंचायतों में एक-एक क्वारंटाइन सेंटर का गठन किया गया है. जबकि हर प्रखंड के कुछ बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों को भी क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है. इसके साथ ही जिला स्तर पर छतरमांडू इस्थित वृद्धाश्रम को भी क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिन्हित किया गया है.
प्रेस वार्ता में सिंह ने बताया कि रांची रोड स्थित होप हॉस्पिटल को स्पेशल कोविड हॉस्पिटल के रूप में चिन्हित किया गया है. इसके साथ ही जिले के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों आदि को स्टैंडबाई मोड पर रखा गया है.
प्रेस वार्ता के दौरान सिंह ने बताया कि जिले की लगभग सभी एएनएम को थर्मल स्केनर उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही लगभग 200 स्प्रे मशीन के माध्यम से जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों, प्रमुख चौक चौराहों आदि को सैनिटाइज किया जा रहा है.
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों की टीम द्वारा पूरे जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है एवं इसका उल्लंघन करने पर संबंधित व्यक्तियों पर एफ आई आर दर्ज कर उन्हें जेल भी भेजा जा रहा है.
प्रेस वार्ता में कुमार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में देखा जा रहा था कि लोग बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे थे इस पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन ने अब तक कुल 17 वाहनों को जब्त किया हैं एवं लगातार इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है. जिस किसी का वही वाहन जब्त किया जा रहा है उन सभी को फाइन के साथ लॉकडाउन के बाद ही वाहन वापस किया जाएगा.
प्रेस वार्ता में कुमार ने बताया कि कई लोगों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया है.
जो कि हर वक्त ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रख रही है. टीम के द्वारा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से कार्य करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है एवं इसके विरुद्ध कार्यवाही कर उन्हें जेल भी भेजा जा रहा है.
कुमार ने सभी व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन से अपील की वे ग्रुप में किसी के द्वारा भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने से संबंधित किसी भी तरह के मैसेज करने पर उस पर तुरंत कार्रवाई करें. इसके लिए उन्होंने एक खास उपाय बताया कि सभी ग्रुप एडमिन कुछ समय के लिए व्हाट्सएप ग्रुप सेटिंग को “ओनली एडमिन कैन सेंड मैसेज” पर रखें.
प्रेस वार्ता में कुमार ने बताया कि पूरे जिले में लगभग पुलिस की 1200 कर्मियों की टीम के द्वारा लॉकडाउन से संबंधित हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है. किसी भी व्यक्ति के द्वारा लॉकडाउन की अवमानना की जाती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होना तय है.
प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे.