गोड्डा: जरूरतमंदों के बीच भोजन को लेकर जिला प्रशासन के तत्वाधान में रेडक्रॉस द्वारा नगर परिषद एवं अडाणी फॉउंडेशन के सहयोग से चल रहे कम्युनिटी किचन के तहत निःशुल्क भोजन शिविर से जरूरतमंदों विशेषकर दिहाड़ी मजदूरों, ठेला रिक्सा चालकों व भिखारियों को बहुत राहत मिल रही है.
Also Read This: सिर्फ घरों की लाइटें बंद करें, स्ट्रीट लाइट और घरेलू उपकरण नहीं: बिजली मंत्रालय
अब ग्रामीण क्षेत्रो से भी लोग अपनी भूख मिटाने पहुंच रहे हैं. प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज के सफल नेतृत्व के साथ साथ नगर अध्यक्ष जितेंद कुमार उर्फ गुड्डु मंडल, रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष मुकेश गाडिया, एग्जेक्युटिव मेम्बर्स सुरजीत झा, तनवीर अहमद इरफानी, मो. शाहिद इकबाल, मनोज भारती, अमित बोस व सुनील साह, सदस्य सर्वजीत झा, समीर दुबे, अमित राय, अमरेन्द्र सिंह बिट्टु, सौरभ परासर, आशुतोष झा, अखिल कुमार झा, दयाशंकर, सुभाष चन्द्र दास, मो. इम्तियाज, मिथिलेश कुमार, शिवेंद्र झा एवं आकाश कुमार का योगदान से शहर के तीन केंद्रों शिवपुर विवाह भवन, अस्पताल के निकट दाल-भात केंद्र एवं गोढ़ी स्थित विवाह भवन में अपनी वोलेंटियरी सर्विस देते हुए दिन में 12 से 2 बजे तक तथा शाम में 6 से 8 बजे तक चलने वाले शिविर को सफल बनाया जा रहा है. तीनों केंद्रों पर दिन और रात लगभग बारह सौ लोग प्रतिदिन भोजन सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए कर रहे हैं.