बोकारो: राज्य के बोकारो जिले में एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है. बोकारो डीसी ने पुष्टि की है. खबर है कि संक्रमित शख्स कुछ दिनों पहले बांग्लादेश से लौटा था.
बोकारो के तेलो क्षेत्र के तीन दंपती बांग्लादेश गये थे. जहां वे कुछ दिन पहले वापस आये हैं . इनकी ट्रैवेल हिस्ट्री को देखते हुए बोकारो प्रशासन की ओर से सभी छह लोगों को बोकारो के गुरु गोविंद इंजीनियरिंग स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया है. साथ ही उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे. इनमें से एक शख्स में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गयी है.
इससे पहले दो मामले सामने आ चुके हैं. पहला केस रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से सामने आया है. जहां एक मलेशियाई महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी.
वहीं हजारीबाग के विष्णुगढ़ से दूसरा मामला सामने आया. पीड़ित विष्णुगढ़ प्रखंड के एक गांव का रहने वाला है. वह हाल ही में कोलकाता से शादी समारोह में शामिल होकर लौटा है. उसके गांव को सील कर दिया गया है.
Also Read This: आवश्यक भुगतान को छोड़ सभी प्रकार के भुगतान पर रोक
देश में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है. ऐसे में जरूरी है कि तमाम नागरिक संयम से काम लें. इस महामारी को हराने के लिए जरूरी है कि सभी नागरिक उन निर्देशों का अवश्य पालन करें जो सरकार और प्रशासन के द्वारा दिये जा रहे हैं. इसमें सबसे अहम खुद को सुरक्षित रखना है. बी एन एन भारत की आपसे अपील है कि आप घर पर रहें. इससे आप तो सुरक्षित रहेंगे ही दूसरे भी सुरक्षित रहेंगे.