असम: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज के जलसे में शामिल हुए लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद देशभर में हड़कंप मचा हुआ है.
तबलीगी जमात से जुड़े लोगों का लगातार पता लगाया जा रहा है और उनको क्वारंटीन किया जा रहा है. मार्च में निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में आयोजित जलसे में कई राज्यों के लोग शामिल हुए थे.
अब असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिश्व शर्मा ने गुवाहाटी में तबलीगी जमात के नेताओं से मुलाकात की है और उनसे राज्य के उन सभी लोगों की लिस्ट देने की गुजारिश की है, जो दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में आयोजित जलसे में शामिल हुए थे. असम में कोरोना वायरस के 26 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से एक को छोड़कर बाकी तबलीगी जमात से जुड़े हैं.
रविवार को असम के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि निजामुद्दीन के मरकज के जलसे में शामिल लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के मद्देनजर हमने गुवाहाटी लखटोकिया मस्जिद के नेताओं से मुलाकात की है.
यहां तबलीगी जमात का हेडक्वार्टर भी है. हमने गुवाहाटी लखटोकिया मस्जिद के नेताओं से अपील की है कि वो उन लोगों की लिस्ट मुहैया कराएं, जो तबलीगी जमात के मरकज के जलसे में शामिल हुए थे. इन लोगों को क्वारनटीन करना बेहद जरूरी है.
असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने शनिवार को मस्जिदों के इमाम और अमीर से भी उन लोगों के नाम बताने की अपील की है, जिन्होंने निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था.
स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिश्व शर्मा ने चेतावनी भी दी थी कि तबलीगी जमात के जलसे में शामिल लोगों के नाम नहीं दिए गए, तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि तबलीगी जमात के मरकज के जलसे में शामिल लोगों की जानकारी देने को लेकर मस्जिदें पूरी तरह सहयोग नहीं कर रही हैं.