देवघर : यौन उत्पीड़न मामले में जेवीएम विधायक प्रदीप यादव की मुश्किलें बढ़ गई है. देवघर पुलिस ने आरोपी विधायक प्रदीप यादव को भेजा है. जिसमें दो दिन थाना में पहुंचकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है, साथ ही विधायक और पीड़िता को मोबाइल और सिमकार्ड जमा करने के लिए दोबारा नोटिस भेजा गया. बता दें कि जेवीएम की पूर्व महिला पदाधिकारी रिंकी झा ने प्रदीप यादव पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
पुलिस का कहना है कि प्रदीप यादव का पक्ष आने से कांड में अनुसंधान में मदद मिलेगी. इससे पहले साइबर थाना से एक जून को नोटिस जारी कर दोनों पक्षों को अपना मोबाइल व सिम जमा करने को कहा था. इसके मात्र तीन दिन बाद ही पांच जून को विधायक को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाना पुलिस की गंभीरता बता रही है कि साइबर पुलिस मामले की तह तक जा रही है. हालांकि विधायक ने सेशन जज ए मोहम्मद नसरुद्दीन की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दे रखा है. इसकी सुनवाई 11 जून को होगी.