राहुल मेहता,
रांची: वैश्विक महामारी कोरोना से जंग एकजुटता से ही जीती जा सकती है, वह भी शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए. देश के अन्य प्रदेशों की तरह रांची ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 9:00 बजे प्रकाश उत्सव मनाया और कोरोना के खिलाफ जग में अपनी एकजुटता जाहिर की. इस दौरान मोहल्ले मोमबत्ती की रोशनी में जगमगा उठे और चेहरे दीप की रोशनी से उर्जामान हो गए.
इस प्रकार उत्सव से कोरोना जलकर भस्म तो नहीं हुआ लेकिन लोगों को वह ऊर्जा जरूर प्रदान कर गया जिससे लोग नए हौसले के साथ इसे मात देने का संघर्ष जारी रख पाएंगे और जीत हासिल कर पाएंगे.
झारखंड में आदिकाल से विपत्ति के समय नाच-गान और खुशी मनाने का प्रचलन रहा है. इससे व्यक्ति अंदर से मजबूत हो जाता है और बाह्य बीमारी का शिकार कम से कम बनता है. यह आजमाया हुआ नुस्खा फिर कारगर हो, यही उम्मीद है.