रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने आज पार्टी के 40 वें स्थापना दिवस पर कहा कि पार्टी अपने विचारों और कार्यक्रमोंं के आधार पर ही देश की नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि यह सब पार्टी के महापुरुषों के त्याग और बलिदान का परिणाम है. पार्टी के असंख्य कार्यकर्ताओं के परिश्रम ने इसे सींचा है.
Also Read This: राज्य के 5000 पारा शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को भेजा त्राहिमाम संदेश
प्रकाश ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाना. इसके लिये पार्टी ने अंत्योदय का संकल्प लिया है. गरीबों ,वंचितों को मुख्यधारा में जोड़े बिना यह असभंव है. सत्ता पार्टी के लिये देश सेवा का साधन है ,यह साध्य नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को कोरोना संकट के बीच पार्टी द्वारा चल रहे सेवा कार्यों के लिये आभार प्रकट किया तथा कहा कि कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में ही स्थापना दिवस मनाकर देश सेवा का जो व्रत लिया है वह अभिनंदनीय है.
Also Read This: बढ़ेगी बेरोजगारी, 2.40 लाख नौकरियों पर संकट
राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान को धरातल पर उतारें कार्यकर्ता: धर्मपाल सिंह
भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने समस्त कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार से कार्यकर्ता सुदूर ग्रामीण क्षेत्र तक इस कोरोना संकट और लॉक डाउन के बीच गरीबों, जरुरतमंदों की सेवा में जुटे है यही पार्टी और मां भारती की सच्ची सेवा है. उन्होंने कहा कि संकट को परास्त किए बिना हमसब को विश्राम नहीं करना है.
उन्होंने माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष के पंच आग्रह को पूरा करने का अनुरोध किया जिसमें भोजन राशन का प्रबंध, मास्क का वितरण, स्वास्थ्य सेतु ऐप को लोगों से डाउनलोड करवाना, कोरोना संकट के बीच सेवा कार्य मे लगे डॉक्टर्स, नर्सेज, सफाईकर्मी, पुलिस ,पेट्रोल पंप कर्मी ,डाकिया, दूध, अखबार वितरक आदि को सम्मानित करना तथा कम से कम 5 लोगों से प्रधानमंत्री सहायता कोष में दान हेतु प्रेरित करना शामिल है. उन्होंने कहा हमे इस कार्य को अवश्य पूरा करना है.
आम जन भाजपा की नीतियों ,कार्यक्रमों के साथ: बाबूलाल मरांडी
नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पार्टी के नीतियों कार्यक्रमों से देश का आम जन आज प्रभावित हुआ है. हमारे नेतृत्व पर देश का विश्वाश और बढ़ा है. मोदी की ओर आज पूरी दुनिया आशा भरी नजरों से देख रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं का मस्तक गर्व से ऊंचा हुआ है. आज पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में पार्टी का झंडा लगाकर पार्टी का स्थापना दिवस मानते हुए सेवा का संकल्प लिया.
Also Read This: राज्य में राशन व्यवस्था को सर्वव्यापी (युनिवर्सल) कर दे सरकार: सरयू राय