रांची: रांची जिला में दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस पाये जाने के बाद हिन्दपीढ़ी के पूरे ईलाके को 72 घंटे तक पूरी तरह सील करने का आदेश उपायुक्त राय महिमा पत रे द्वारा जारी कर दिया गया है. इस बाबत जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि चूंकी एक ही स्थान से दूसरा कोरोना संक्रमण का मामला आया है, इसके मद्देनजर यह निर्णय लिया जा रहा है. इस दौरान किसी भी परिस्थिति में सड़क पर किसी प्रकार का कोई मुवमेंट नहीं किया जाएगा. हिन्दपीढ़ी के सभी तीन वार्डो के लिए सभी 15 प्रवेश व निकास द्वार को 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. इन 72 घंटों के दौरान पूरे ईलाके का स्क्रीनिंग कराया जाएगा.
Also Read This: राज्य में राशन व्यवस्था को सर्वव्यापी (युनिवर्सल) कर दे सरकार: सरयू राय
इस दौरान यदि किसी को किसी सामान की आवश्यकता हो या कोई परेशानी हो तो उसके लिए वोलंटियर लगाये जाएंगे. लोगों को घरों तक हर जरुरत के सामान पहुंचाये जाएंगे लेकिन इस दौरान कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा. उन्होंने बताया कि हिन्दपीढ़ी के बगल में ही गुरुनानक स्कूल में कंट्रोल रुम बनाया गया है जहां सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और यह कंट्रोल रुम 24 घंटे काम करता रहेगा. यहां पर चिकित्सकों के साथ दो एंम्बुलेंस की व्यवस्था रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि इन 72 घंटों में यदि कोई भी घर से बाहर पकड़ा जाता है तो उसपर 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी और यदि दोबारा वह पकड़ा जाएगा तो उसे सीधा जेल भेजा जाएगा.
इस दौरान बगैर अनुमति कोई भी वाहन सड़क पर निकलेगा तो उसे उसी वक्त जब्त कर लिया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि इस दौरान हिन्दपीढ़ी के किसी भी व्यक्ति को किसी भी जरुरी कार्य के लिए कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने हिन्दपीढ़ी के लोगों से एक बार फिर अपील किया कि यदि कोई बीमार व्यक्ति है तो वह स्वयं ही बाहर आकर इसकी सूचना दें, ताकि उनकी जल्द से जल्द इलाज करायी जा सके. प्रशासन की जांच टीमें अगले तीनों दिन क्षेत्र में जांच का कार्य करते रहेंगे.
मलेशियन महिला से संपर्क में आने के बात की जांच हो रही है
हिन्दपीढ़ी के दूसरी महिला की रिपोर्ट पज्ञॅजिटिव आने पर एक अहम सवाल यह है कि क्या वह प्रथम संक्रमित महिला के संपर्क में आयी थी. महिला के परिवार वाले ने इस बात से साफ इंकार किया है कि वो किसी भी रुप में मलेशियन संक्रमित महिला के संपर्क में आयी है. इस बाबत सवाल पूछे जाने पर उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि इस मामले की अभी जांच की जा रही है. फिलहाल उक्त महिला के सभी रिश्तेदारों को अथवा उन सभी लोगों को क्वारेंटाइन किया जा रहा है जो इस महिला के संपर्क में आये हैं.
Also Read This: LMS के द्वारा छात्रों को ऑनलाइन टीचिंग
मोटरसाइकिल गस्ती दल करेगी गलियों की निगरानी
एसएसपी अनिश गुप्ता ने बताया कि मोटरसाईकिल गस्त दल द्वारा हिन्दपीढ़ी क्षेत्र के गलियों की निगरानी की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगले 72 घंटे तक किसी प्रकार की कोई लापरवाही हिन्दपीढ़ी के लोग ना करें. उन्होंने हिन्दपीढ़ी के युवाओं से विशेष अनुरोध किया है कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे प्रशासन द्वारा आप पर कोई कार्रवाई करनी पड़े.