रांची: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी पंचायतों में मुख्यमंत्री दीदी किचन एवं पुलिस थानों में चल रहे 5 हजार केंद्रों के माध्यम से 5 लाख से अधिक लोगों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है. थानों में एक बार, दीदी किचन दिन में दो बार भोजन की व्यवस्था है. कोई झारखंडी भूखा ना सोये. यही हमारा लक्ष्य है.
भोजन और राशन की व्यवस्था करें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त गोड्डा को डुमरिया पंचायत के लोगों को राशन एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कर सूचित करने का निदेश दिया है.
ग्रामीण कर रहें हैं भूख का सामना
मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि डुमरिया पंचायत में अधिकांश संताली जनजाति के लोग निवास करते हैं. राशन कार्ड नहीं होने की स्थिति में पंचायत के लोगों को भूख का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन की वजह से ग्रामीणों को नमक भी नहीं मिल रहा है. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निदेश दिया है.
लापरवाही पर संज्ञान लें
मुख्यमंत्री ने उपायुक्त गढ़वा को एक चिकित्सक द्वारा लापरवाही बरतने पर मामले में संज्ञान लेने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री को बताया गया कि गढ़वा सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में डॉक्टर मौजूद नहीं थी.
फोन करने के बाद भी आने से इंकार किया. इस बीच एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निर्देश दिया है.
राशन नहीं मिलने की शिकायत दर्ज करें
मुख्यमंत्री ने उपायुक्त लातेहार को लातेहार के चेटर स्थित रुद निवासी पाचो देवी के परिवार को राशन उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करें, कि अफवाहों के कारण कोई वंचित न रहे. राशन और भोजन हर जरूरतमंद तक पहुंचे. राज्य के लोग राशन उठाव को लेकर हो रही परेशानी को लेकर निःशुल्क न०-1967 पर शिकायत करें.
राशन देने से किया इनकार
मुख्यमंत्री को बताया गया कि ग्राम रुद पंचायत चेटर, प्रखंड चंदवा, जिला लातेहार निवासी लाभुक पाचो देवी की मां चिंतामनी देवी डीलर, चमेली महिला स्वंय सहायता समूह के पास राशन लेने गई, तो लाभुक को यह कहा गया कि तुमलोग बाहर काम करने गए थे. बीमारी लेकर आये हो. जाओ राशन नहीं मिलेगा. मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निर्देश लातेहार जिला प्रशासन को दिया है.