रांची: झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष एच सी मिश्रा के आदेश से न्यायायुक्त नवनीत कुमार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची द्वारा सेवा रथ का सुभारम्भ किया गया. 30-3-20 से जिला विधिक सेवा प्राधिकार रांची के द्वारा संचालित सेवा रथ से आज ब्राम्बे और मुरमा में 200 फ़ूड पैकेट का वितरण किया गया. फूड पैकेट का वितरण गांव में रह रहे उस वर्ग को किया गया जो लोग रेजा, कुली, दिहाड़ी मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करते थे, लेकिन लॉक डाउन के कारण उन लोगो की आर्थिक स्तिथि खराब हो गई है जिसकी सूचना ब्राम्बे की पीएलबी सुमन देवी और मुरमा की पीएलबी सुमन ठाकुर डालसा सचिव को दी और डालसा सचिव अभिषेक कुमार ने सेवा रथ से फूड पैकेट भेजवाए. आज के टीम में पीएलबी सुमन देवी, पम्मी देवी, बबिता देवी, सुमन ठाकुर, राम तिलक साहू, मुक्तेश्वर पाहन थे.
Also Read This: राशन और भोजन हर जरूरतमंद तक पहुंचे, 5 लाख लोग हर दिन भोजन कर रहें हैं: हेमंत सोरेन
ज्ञात हो की रांची जिला लगभग सभी प्रखंड के स्थानीय पीएलबी अपने क्षेत्र में गरीबों को खाना खिलाने में पूर्ण सहयोग कर रहे है.