उत्तर प्रदेश: बागपत जिले में बने क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज के भागने की खबर है. कोरोना वायरस के संक्रमित भागने की खबर मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव सोमवार रात चादर की रस्सी बनाकर खिड़की के रास्ते से भाग गया. फिलहाल पुलिस ने संक्रमित जमाती की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, नेपाल निवासी जमाती में पिछले दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद पिछले चार दिनों से उसका बागपत जिले के खेकड़ा सीएचसी में इलाज चल रहा था.
सोमवार की रात करीब 12 बजे आइसोलेशन वार्ड की खिड़की में अपने बेड की चादर लटकाकर भाग निकला. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस की टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है.
बताया जा रहा है कि मरीज दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात में शामिल हुआ था. गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली के मरकज से संक्रमण का मामला सामने आने के बाद बागपत पुलिस ने 28 जमातियों को पकड़ा था. ये सभी नेपाली थी. इन्हें श्री कृष्णा कॉलेज बालैनी में क्वारंटाइन किया गया था. जांच में 58 साल का नेपाली कोरोना पॉजिटिव निकाल था. जिसके बाद से उसका इलाज खेकड़ा सीएचसी में चल रहा था.