गोड्ड: गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक युवक की हत्या के मामले में दंपति को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विशेष टीम का गठन किया गया.
टीम ने अनुसंधान के क्रम में मिले साक्ष्यों के आधार पर मेहरमा थाना क्षेत्र के ककरघट गांव से आरोपी मुकेश हेम्ब्रम और उसकी पत्नी प्रियंका टुडू को गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने उक्त कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली है. हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जाता है.
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व रविन्द्र रजक की हत्या कर दी गयी थी. इस सिलसिले में मेहरमा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.