धनबाद: झारखंड के धनबाद जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के फैलाव के रोकथाम, इलाज, प्रचार-प्रसार तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान करने के लिए डिस्ट्रिक्ट कोविड-19 रिस्पांस टास्क फोर्स का गठन किया है.
Also Read This: सिलेंडर फटने से पत्नी की मौत, पति और बच्चा घायल
उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि जिले में कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव के रोकथाम, इलाज, प्रचार-प्रसार तथा सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि उनकी अध्यक्षता में यह टास्क फोर्स कार्य करेगी.
Also Read This: राशन और भोजन हर जरूरतमंद तक पहुंचे, 5 लाख लोग हर दिन भोजन कर रहें हैं: हेमंत सोरेन
कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, नगर आयुक्त चंद्र मोहन कश्यप, उप विकास आयुक्त बाल किशुन मुंडा, निदेशक (डीआरडीए) संजय कुमार भगत, अपर समाहर्ता (आपूर्ति) संदीप कुमार दोराईबुरू, अपर समाहर्ता श्याम नारायण राम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सिविल सर्जन, अधीक्षक (पीएमसीएच), जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी तथा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के डीपीएम टास्क फोर्स के सदस्य बनाये गये.