रांची: देशव्यापी लॉकडाउन के बीच झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित राहत निगरानी समिति (COVID-19) के समन्वयक रौशनलाल भाटिया, सदस्य प्रदीप तुलस्यान, आलोक कुमार दुबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता लगातार राज्यभर के विभिन्न जिलों से मिल रही शिकायतों के निष्पादन के प्रयास में जुटे है.
Also Read This: निजामुद्दीन मरकज मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज से करवाई जाए: अशोक गहलोत
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने सभी जिला अध्यक्षों को 25-25 हजार रुपया उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, ताकि संकट की इस घड़ी में विभिन्न हिस्सों में फंसे जरूरतमंद लोगों और गरीब एवं निर्धन परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जा सके.
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश और पार्टी कार्यकर्त्ताओं के सेवाभाव की पुरानी परंपरा के अनुसार जरूरतमंद और गरीब परिवारों लगातार राहत और मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में कंट्रोम रूम को सूचना मिलने पर दिल्ली के बसंतकुंज इलाके में लॉकडाउन में मुश्किल में पड़ी रांची निवासी अंजली कुमारी को वहां के पार्टी कार्यकर्त्ताओं से संपर्क कर अनाज उपलब्ध करायी गयी. वहीं रांची के वार्ड संख्या 37 की रहने वाली अनिता साहू ने बताया कि पिछले वर्ष किसी कारण से उनका नाम राशन कार्ड से डिलीट हो गया था, इस सूचना पर तत्काल स्थानीय हॉकर से बोल कर उस परिवार को राशन उपलब्ध कराया गया. इसी तरह से केराडीह प्रखंड के बजरा पंचायत के रंजीत कुमार को डीएसओ से बोलकर राशन उपलब्ध कराया गया.
Also Read This: हरभजन सिंह ने कहा, खाली स्टेडियमों में IPL खेलने में दिक्कत नहीं
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा की रहने वाली नीलम देवी ने बताया कि वह विधवा है और उनका एक पुत्र भी मानसिक रूप से अवस्थ है, उन्हें विधवा पेंशन उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जाएगी और तत्काल सहायता के रूप में अनाज उपलब्ध करा दिया गया है. वहीं रांची के बेड़ो पीपराटोली के हदिस अंसारी ने बताया कि उनकी पत्नी गर्भवती है, लेकिन लॉकडाउन के कारण घर में अनाज है, तत्काल राशन उपलब्ध कराया गया. इसी तरह से मयूरहंड के वंशी रविदास को भी स्थानीय बीडीओ से बोलकर राशन उपलब्ध कराया गया.
Also Read This: बाबूलाल ने फिर से फिरकापरस्ती की राजनीति शुरू की: कांग्रेस
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने बताया कि कदमा निवासी मनोज पाठक और पंकज पाठक को भी बीडीओ से संपर्क कर अनाज उपलब्ध कराने की कार्रवाई की गयी. इसके अलावा पलामू जिले के लेस्ली प्रखंड के बारूडीह निवासी पंकज कुमार मेहता को मदद मांगने पर राशन उपलब्ध कराया गया. लगातार विभिन्न हिस्सों से लोगों का फोन आ रहा है और उन्हें विभिन्न माध्यमों से मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.