रांची: PCR का कांस्टेबल सुखलाल सोरेन डयूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने पर रांची के सदर अस्पताल लाया गया, वहां से उसे रिम्स रांची रेफेर कर दिया गया.
जिसके बाद इलाज के लिए उमेश प्रशाद यूनिट में भर्ती किया गया जहाां इलाज के क्रम में आरक्षी की मौत हो गई.
बता दें कि उक्त आरक्षी करीब 3 महीने से लकवा रोग से ग्रस्त थे.
Read This: हिन्दपीढ़ी में घरों तक जरुरत का सामान पहुंचाएंगे वोलंटियर, प्रशासन ने जारी की सूची