अमेरिका: भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. चीन और इटली के बाद अमेरिका में सबसे ज्यादा इस जानलेवा बीमारी का कहर देखा जा रहा है. अमेरिका में हर दिन सैकड़ों लोगों की इस बीमारी से जान जा रही है. अमेरिका में कोरना वायरस के ताजा आंकड़े डराने वीले हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर अमेरिका में रिकॉर्ड 2000 लोगों की मौत हो गई है.
अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस से 12 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. यहां पर कोरोना के मामले लगातर बढ़ रहे हैं. अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं. अब तक 4 लाख से ज्यादा अमेरिकी इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. यहां पर कोरोना से लगातार हो रही मौतों से लोग दहशत में हैं.
कोरोना से हुई मौत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मौतों का नया अंकड़ा अनुमान से कम है. ट्रंप ने कहा कि हम मूल रूप से अपनी सोच की तुलना में बहुत कम मौतों का आंकड़ा देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम उस दिशा में बढ़ रहे हैं, लेकिन इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी.
चीन के वुहान से फैला कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दुनिया में अब तक 14 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 82 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.