रामगढ़: हनुमान जयंती के अवसर पर शहर के महात्मा गांधी चौक स्थित श्री संकट मोचन मंदिर में मंदिर के पुजारी सह व्यवस्थापक धीरज पराशर की देख रेख में श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड और नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा का संपुट लगाकर हनुमान चालीसा का 108 पाठ संपन्न हुआ.
मंदिर के पुजारी ने बताया कि समस्त विश्व कल्याण और कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए भगवान हनुमान से प्रार्थना की गई. इससे पूर्व भक्तों के द्वारा हनुमान जी को पीले फूल, केसर युक्त चंदन, धूप और चमेली के तेल का दीपक जलाकर पूजा अर्चना की गई.
हनुमान जी को प्रसाद के रूप में गुड़, भीगे चने और बेसन के लड्डू का भोग लगाया गया. ऐसी मान्यता है कि चैत्र शुक्ल पक्ष के पूर्णिमा के दिन मनाए जाने वाले हनुमान जयंती के दिन ही भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. इस दिन हनुमान जी पर सिंदूर का चोला चढ़ाने से भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण होती है.