रांची: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बोकारो जनरल अस्पताल में विशेष चिकित्सा टीम भेजे जाने का आग्रह राज्य सरकार से किया है. कोरोना संकट में राज्य सरकार की चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए दीपक प्रकाश ने कहा कि ऐसा लगता है कि पूरे राज्य में स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रबंधनों में तालमेल का घोर अभाव है.
दीपक प्रकाश ने सवाल उठाया है कि आखिर गोमिया निवासी और कोरोना से संक्रमित मरीज को किस परिस्थिति में अस्पताल के सीसीयू में रखा गया. जबकि, मेडिकल गाइडलाइन कहता है कि ऐसे मरीजों को आइसोलेशन में रखते हुए समुचित इलाज करना है. एक मरीज के कारण बोकारो जनरल अस्पताल की पूरी चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित हो गई है. इसका असर दूसरे मरीजों और मेडिकल स्टाफ पर पड़ा है.
दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार से अबिलंब बोकारो जनरल अस्पताल के लिए चिकित्सक और मेडिकल स्टाफ भेजने की मांग की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिदिन अपनी घोषणा के अनुरूप कोरोना मेडिकल बुलेटिन जारी करें. पत्रकारों को समय पर सूचना नहीं देना स्वास्थ्य विभाग की विफलता है. सरकारी तंत्र मरीज की पहचान छिपाए न कि संख्या को भी परदे में रखे. सही सूचनाओं के प्रसार से समय रहते सतर्कता बढ़ेगी और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग भी जीत सकेंगे.