रामगढ़: पूरी दुनिया वैश्विक संकट से गुजर रही है, झारखंड राज्य भी इससे अछूता नहीं है. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की दूरदृष्टि के कारण जो उन्होंने पूरे देश के लॉकडाउन होने के पूर्व ही झारखंड राज्य को एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन करने का निर्णय लिया.
इसके कारण आज झारखंड राज्य की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है. ऐसा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रामगढ़ परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा.
स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह बात सच है कि हमारे राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हो गई है. लेकिन हमारी सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने एवं इसके उपचार हेतु हर संभव प्रयास कर रही है. इसके लिए हम एडवांस टेक्नोलॉजी का भी सहारा ले रहे हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में राज्य के सभी विधायकों को मुश्किल घड़ी से लड़ने हेतु 15 लाख की राशि उपलब्ध कराई गई है. उद्देश्य केवल यही है कि पूरे राज्य में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे एवं हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले.
झारखंड राज्य में कोरोना संदिग्ध मरीजों की हो रही जांच के संबंध में बात करते हुए गुप्ता ने कहा कि वे स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और बेहद जल्द ही पूरे राज्य में कोरोना संदिग्ध मरीजों की जांच हेतु अन्य जांच केंद्र खोलने का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान विधायक ममता देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.