संजीत कुमार,
देवघर: कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए सत्संग आश्रम ने पीएम केयर्स में दस करोड़ रुपये की राशि दी है. ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए देशवासियों से पीएम केयर्स फंड में दान देने की अपील की थी.
प्रधानमंत्री की इसी अपील के बाद बुधवार को देवघर स्थित सत्संग आश्रम ने दस करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई. सत्संग आश्रम के सचिव द्वारा जारी बयान के अनुसार, कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी के प्रकोप से नियंत्रण और देशवासियों के जीवन सामान्य करने के लिए सत्संग के आचार्य द्वारा यह राशि दी गयी.
बहरहाल सत्संग आश्रम के सचिव ने अपील करते हुए कहा है कि इस कठिन समय में सरकार का साथ देकर जीवन और देश अस्तित्व की रक्षा करनी चाहिए.