अमन राज,
गोड्डा(पथरगामा): मां विषहरी सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में मां विषहरी मोकलचक धाम के मुख्य पुजारी बाबा बिहारी सिंह के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लाॅकडाउन से जूझ रहे गरीब परिवारों के बीच सूखे राशन का वितरण किया जा रहा है.
कार्यक्रम पिछले 3 दिनों से चालू है.आज उसी क्रम में परासिया, कोरियाना, राहा, मांजर खुर्द, मांजर, पचुआकित्ता आदि गांव के गरीबों के बीच राशन का वितरण किया गया.
राशन वितरण कार्य समिति के मनु भगत, दीपेश सिंह ,मनोज साह, सुकराज कुमार, जय कांत रजक, सुनील सिंह आदि मौजूद थे.