बेटी के लगाए आरोपों के बाद अपने बिंदास और बेधड़क अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल बागी अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। हालांकि उनके करीबी लोगों का घर और कार्यालय पर जमावड़ा लगा है। वहीं विधायक की बेटी से शादी करने वाले अजितेश को लेकर चौंकाने वाला खुलासा है। पड़ोसियों के खुलासे के बाद हर कोई हैरान है।
टीवी चैनलों का रुख शनिवार को वीर सावरकर नगर नाम की उस कॉलोनी की ओर भी रहा जहां अजितेश उर्फ अभि का घर है। टीवी चैनलों से बातचीत के दौरान अजितेश के पड़ोसियों ने ही उसके चरित्र पर सवाल उठाए। इंजीनियर एके सिंह समेत कई लोगों का कहना था कि अजितेश नशे का आदी है और कॉलोनी में काफी दबंग तरीके से रहता था। कई लोगों से उसने मारपीट की थी तो रुतबा कायम करने के लिए अक्सर पिस्टल और नीली बत्ती लगी गाड़ी के साथ अपने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर चुका था।
पड़ोसियों का कहना था कि कॉलोनी में ही अजितेश पर लड़कियों से छेड़खानी करने के कई बार आरोप लगे, थाने में भी ये मामले पहुंचे। एक मामले में मारपीट के बाद अजितेश ने तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट भी लिखाई थी। पड़ोसियों के आरोपों पर अजितेश और उसके पिता हरीश कुमार से फोन पर कई बार बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनके फोन पर कॉल ही रिसीव नहीं हुई। साक्षी के फोन पर भी घंटी जाती रही, लेकिन उसने भी फोन नहीं उठाया।
भाजपा विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल ने कहा कि लड़के अजितेश उर्फ अभि की कुछ साल पहले भोपाल के एक परिवार की लड़की से इंगेजमेंट हुई थी लेकिन अजितेश के विवादित होने और ज्यादा दहेज मांगने की वजह से यह इंगेजमेंट टूट गई। उन्हों अजितेश के इस इंगेजमेंट कार्यक्रम के फोटोग्राफ भी दिखाए। कहा, उसका चाल चलन बहुत पहले से ही ठीक नहीं है।
शनिवार को भी विधायक राजेश मिश्रा के आशियाना कॉलोनी स्थित अपने कार्यालय पर आम लोगों और मीडिया वालों के बीच घिरे रहे। सांसद धर्मेंद्र कश्यप भी उनसे मिलने पहुंचे। विधायक राजेश मिश्रा ने सांसद धर्मेंद्र कश्यप से तो कुछ देर बात की लेकिन बाकी लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन करते नजर आए कि वह इस मुद्दे पर और कोई बात नहीं करना चाहते।