सुभाष प्रसाद सिंह,
जामताड़ा: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को लेकर पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराए गए राशि से सरकारी निर्देश के आलोक में सरकारी लाभ से वंचित जामताड़ा प्रखंड के गोपालपुर पंचायत में 10 -10 किलोग्राम चावल का वितरण किया गया.
पंचायत के मुखिया लोगोरी हंसदा पंचायत सचिव सनाउल अंसारी के द्वारा संयुक्त रूप से गांव का भ्रमण कर गरीब मजदूरों जो पेंशन व राशन के लाभ से वंचित है. उन व्यक्तियों को चिन्हित कर खाद्यान्न योजना के तहत पंचायत भवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए 10-10 किलो चावल का वितरण किया गया.
पंचायत सचिव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी गरीब व असहाय भूख से प्रभावित ना हो इसके लिए खाद्यान्न का वितरण पंचायत वासियों के बीच किया जा रहा है.
इस दौरान पंचायत वासियों से सरकार के निर्देशों का पालन करने व कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए घरों में रहने की अपील की गई.
मुखिया लगोरी हांसदा ने लोगों को कोरोना वायरस की गंभीरता को बताते हुए कहा कि आपकी छोटी सी लापरवाही पूरे गांव की समस्या का कारण बन सकती है.
इसलिए लॉकडाउन का पालन करें और अपने घरों में रहें. सभी लोग अपने दिनचर्या में फिजिकल डिस्टेंस का पालन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश गंभीर संकट के दौर से गुजर रहा है. सरकार से लेकर प्रशासन तक देश के लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना की चपेट में आने से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है. कोई भी व्यक्ति भोजन से वंचित ना रहे इस दिशा में प्रशासन से लेकर बुद्धिजीवी वर्ग खुले मंच से मदद के लिए सामने आ रहे है. उन्होंने संयम के साथ अपने-अपने घरों में रहने की अपील की.