दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमित थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमितों के आंकड़े 6 हजार से भी अधिक हो गए हैं. वहीं, दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने मास्क को अनिवार्य किया था और इसका उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी. इसी के तहत दिल्ली में 130 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है.
दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 700 से अधिक है. दिल्ली सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को मास्क पहनने का निर्देश दिया था, जिसके बवाजूद लोग बिना मास्क के घर से बाहर घूम रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि,
दिल्ली में बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकले 130 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया है. इन इलाकों में किसी को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं दी गई है.
- गांधी पार्क, मालवीय नगर
- गली नंबर-6, एल-1 संगम विहार
- शाहजहांनाबाद सोसाइटी, प्लॉट नंबर-1 सेक्टर-11 द्वारका
- गली नंबर-9, पांडव नगर
- मयूरध्वज अपार्टमेंट
- गली नंबर-4, कृष्णकुंज एक्सटेंशन
- हाउस नंबर 141-180, कल्याण कुंज
- मनसरा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्कलेव
- खिचड़ीपुर की तीन गलियां
- वर्धमान अपार्टमेंट
- मरकज मस्जिद, निजामुद्दीन बस्ती
- बी ब्लॉक जनकपुरी
- गली नंबर 5, वेस्ट विनोद नगर
- दिलशाद गार्डन, जे,के,एल,एच पॉकेट्स
- सीलमपुरी- जी,एच, जे पॉकेट
- एफ-70 से 90 ब्लॉक, दिलशाद कॉलोनी
- प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी
गुरुवार को दिल्ली में बंद के नियमों के उल्लंघन पर कुल 190 मामले दर्ज किए गए जबकि 3954 लोग निरुद्ध किये गए.
शुक्रवार तक दिल्ली में कोरोना के 720 मामले सामने आए हैं, जिसमें 22 लोग आईसीयू में हैं और 7 लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है.