दुमका: झारखंड के दुमका जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनजर घर -घर जाकर सर्वेक्षण करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
दुमका के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सिविल सर्जन) डॉक्टर अनन्त कुमार झा ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले में सहिया, सेविका और वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण देकर उनके सहयोग से कोराना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए घर- घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.
उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक वैश्विक महामारी कोराना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्देनजर 5868 लोगों के स्क्रीनिंग किये गये तथा छह लोगों के सैंपल की जांच करायी गयी है. सभी के जांच रिपोर्ट नकारात्मक (नेगेटिव) पाये गये हैं.
झा ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बनाये सरकारी क्वारंटाइन केंद्रों में 812 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है जिनके स्वास्थ पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा जिले में 2255 लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है. तथा लगभग 28 सौ लोग 14 दिन के क्वारंटाइन के निर्धारित अवधि को पूरा कर चुके हैं.
उन्होंने बताया कि दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड सहित अन्य समुचित व्यवस्था की गई है.
उन्होंने बताया कि जिले में संक्रमण से बचाव के मद्देनजर आवश्यक दवा एवं अन्य संसाधन के पर्याप्त प्रबंध किये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिले के सभी चिकित्सक और स्वास्थ कर्मियों को हर समय सजग और सतर्क (एलर्ट मोड में) रहकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.