दुमका: झारखंड में दुमका जिला प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं त्वरित रोकथाम के उपाय के मद्देनजर पूरी तरह सतर्क हो गया है. इसी क्रम में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने आज कोरोना वायरस के सम्भावित संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बनाये गये विशेष अस्पताल का निरीक्षण किया और कई आवश्यक निर्देश देने के साथ मौजूद चिकित्सकों से COVID-19 के सम्भावित संक्रमित व्यक्तियों का उपचार, जांच व रख-रखाव, स्वच्छता व उपलब्ध संसाधनों के संबंध में जानकारी ली.
Also Read This: बांग्लादेश में 25 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन
उन्होंने चिकित्सकों को संक्रमित लोगों को जिला स्तर पर बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल को स्पेशल COVID अस्पताल के रूप में चयनित किया गया है. वहीं स्पेशल COVID अस्पताल के सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव व रोकथाम से संबंधित परीक्षण दिया गया है. टीम में प्रतिनियुक्त किए गए कर्मियों को भी प्रशिक्षण दिया गया.
उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोई कोविड पॉजिटिव मरीज आता है तो उन्हें इसी हॉस्पिटल में रखा जाएगा. उनका इलाज इसी अस्पताल में किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में होने वाले सामान्य मरीजों के इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में व्यवस्था की गई है, ताकि अन्य मरीजों को कोरोना महामारी से दूर रखा जा सके. दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में केवल COVID पॉजिटिव मरीजों का ही इलाज होगा. उन्होंने कहा कि हर COVID अस्पताल का एसओपी बना हुआ है, उसका अनुपालन किया जाएगा.
गंभीर मरीजों के लिए अलग से 15 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है. साथ ही साथ जो स्वास्थ्य कर्मी उनके इलाज के लिए नियुक्त किए जाएंगे उनके सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि दुमका जिला से 6 सैंपल जांच किये गए थे जिसमें सभी के नकारात्मक रिपोर्ट प्राप्त हुए है. जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है कि अगर कोई कोरोना का मरीज पाया जाएगा तो उनका इलाज इस अस्पताल में किया जा सकेगा. निरीक्षक के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सिविल सर्जन डाक्टर ए.के.झा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
Also Read This: पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने की कई चौकियां तबाह